Saturday 27 July 2013

सुबह

रात गई ,
दिन हो गया ,
कौन सी बड़ी बात हो गयी ,
सुबह होती ,
तब कोई ,
नई बात होती .
रात के बाद दिन का होना ,
काल चक्र का हिस्सा है ,
इंतज़ार है ,
नई नवेली दुल्हन की तरह ,
सजी-धजी सुबह के होने का .

रोज ही रात होती है ,
दिन की तुलना में ,
बहुत लम्बी ,
और
सपने भी ,
आँखे रोज ही देखती है .
दिन के होते ही ,
सपने टूट जाते हैं ,
सुबह के अभाव में .
सपने पूरे नहीं होते ,
आँख है कि ,
फिर रात में ,
सपने देखने के लिए ,
तैयार हो जाती,
कितनी हास्यास्पद नियति है .

रात में देखे थे खेत ,
उर्वरा के साथ ,
जिन में लहलहाई थी ,
धान की फसल .
चिड़िया चहक रही थी ,
और
हवा बहुत ही खुश मिजाज थी ,
लेकिन दिन के होते ही ,
खेत बंजर था ,
चिड़िया मरी हुई थी ,
और हवा में घुटन भरी थी ,
आखिर कर ,
सुबह जो नहीं हुई थी ,
लेकिन सुबह को भी ,
हमार है इंतज़ार .

- त्रिलोकी मोहन पुरोहित . राजसमन्द ( राज . )

सत्य के नहीं होते पंख .

सत्य के नहीं होते पंख ,
सत्य को ले कर ,
भरनी होती है उडान ,
शर्त यहाँ कुछ भी नहीं है ,
बस-
सत्य के साथ ,
उडान भरने के लिए ,
होंसला इंतज़ार करता है .

सत्य को ,
ज़िंदा रखने के लिए ,
कई-कई बार ,
मरना भी पड़ता है ,
तब कहीं जा कर ,
सत्य साँसे लेता है ,
तुम्हारी मृत्यु ही ,
सत्य का है जीवन ,
बस-
ऐसे हालातों में ,
मृत्यु तुम से गहरा ,
प्यार करती है .

सत्य मिटटी में ,
पनपता है ,
झोंपड़ों में ,
खिलखिलाता है ,
धूप की तंदूर में सिक कर ,
बिलकुल करारा हो जाता है ,
जिंदगी से खेलने वाले ,
दलालों पर खुल कर ,
मारता है फबतियां ,
और अंत में ,
बस-
रात की दूधिया रोशनी से उलझ ,
फिर मिट्टी में मिल जाता है ,
फिर से मुखर होने के लिए .

- त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द ( राज.)

मेरे गुरु तुम को प्रणाम .

मेरे गुरु ,
तुम को प्रणाम ,
तुम ने मुझ को ,
जो भी दिया ,
वह मेरे लिए ,
किसी उपहार से ,
कम नहीं .

मेरे गुरु ,
तुम बहुत ही तरल 
और ,
बहुत ही सरल हो ,
इसीलिए तुम्हारी सत्ता ,
सर्वत्र है और शाश्वत है ,
जिसे इंकार ,
नहीं किया जा सकता .

मेरे गुरु ,
तुम तल्लीन हो कर ,
मेरे साथ सदा एकाकार रहे
जैसे कुम्हार
मिटटी के साथ तन्मय हो जाता है .

मेरे गुरु ,
तुम ने मेरी ग्रंथियों को ,
बहुत धैर्य के साथ ,
समाप्त किया ,
मुझे रसमय कर लचीला बना दिया ,
जिस से मैं पात्र हो गया .

मेरे गुरु !
तुम निश्चय ही
ब्रह्मा-विष्णु-महेश हो ,
धोबी-सुनार-कुम्हार हो ,
तुम जो भी हो , जैसे भी हो ,
मैं , तुम से उपकृत हूँ.

-त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द. (राज.)

कैद पंछी .

पिंजरे में कैद पंछी ,
जिस तरह से ,
मुक्त होने के लिए ,
छटपटाता है ,
वैसे ही तुम से ,
मिलने के लिए ,
मुझे व्याकुल समझो .

घनीभूत पीडाओं के आगे ,
जब भाषा भी ,
असमर्थ हो जाती है ,
और
शब्दहीन आँखें बहुत कुछ ,
कह जाने में ,
हो जाती समर्थ ,
ठीक वैसे ही ,
मेरी पीड़ा से भरी ,
सूक्ष्म अभिव्यक्ति को ,
समझाने की मेरी ,
कोशिश को जानो .

किसी हवा के ,
महीन झोंके की तरह ,
तुम्हारी तरफ ,
बहता चला जा रहा हूँ ,
जिस से तुम्हारा संस्पर्श ,
बाहर से पाते हुए ,
तुम्हारी साँसों के साथ ,
तुम्हारे अंतर में ,
सदा के लिए ,
गुल जाने के लिए ,
उतर जाऊं ,
जिस से मैं यह जान सकूं ,
आखिर कर तुम्हारे अंतर में ,
मेरे लिए कितनी जगह है .

त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द ( राज.)

कायल हूँ .

मैंने मूर्ति गढ़ी ,
परन्तु ,
तुम्हें पसंद नहीं थी .

तुम रोकते गए ,
मैं मूर्ति बनाता गया ,
आखिर में ,
मेरी मूर्ति बन गयी ,
और ,
मैं चल पडा हूँ ,
आगे की ओर .

अब तुम कहते हो ,
मैं सब कुछ ,
सूना कर गया हूँ ,
मैं तुम्हारे इसी प्यार का ,
कायल हूँ .

खैर ,
किसी अगले मोड़ पर ,
अच्छे से मिलते हैं .
मुझे कविता ने ,
यही सिखाया है .

- त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द ( राज.)

प्रार्थना ! चिरंजीवी बन जाना .

प्रार्थनाएं मन मांजती हैं ,
और मन ,
स्वच्छ दर्पण सा
दमक उठता है .
उस दर्पण में ,
देखता हूँ स्वयं को ,
तब ,
मेरी जगह सदा ही ,
तुम मिलते .

प्रार्थना में बुदबुदाए ,
अस्फुट शब्द ,
स्वस्ति वाचन की तरह ,
अंतर्मन में ,
अनुगुंजित हो कर ,
बाहर आते ,
तब आपाधापी के ,
कोलाहल में ,
मानो प्रार्थना के स्वर ,
तप्त धरा पर वृष्टि जैसे .

प्रार्थनाओं से ,
मन जैसे - तैसे ,
बुद्धि के भीषण प्रवाह में ,
जी लेता है ,
जिस से ,
संस्कृति की हरित दुर्वा ,
धरती से चिपट-चिपट ,
संवेदना के स्वर ,
मढ़ जाती है ,
जिस से जीवन ,
अब भी स्पंदित है ,
प्रार्थना !
चिरंजीवी बन जाना .

- त्रिलोकी मोहन पुरोहित , राजसमन्द .( राज.)